51 हजार किसान होंगे लाभान्वित

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

नाहन—केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दो हेक्टेयर से कम भूमि की सीमा को हटा दिया गया है तथा इस महत्त्वकांक्षी योजना से अब जिला के लगभग 51 हजार किसान लाभान्वित होंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जिला में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करत हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के सभी किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए फार्म भरकर संबंधित पंचायत सचिव के पास जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा निर्धारित फार्म जिला के सभी लोकमित्र केंद्रों, सभी उपमंडल व तहसील कार्यालयों, कृषि व बागबानी विभाग के कार्यालयों पर भी किसानों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को मध्यनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आरंभ की गई है, जिसे पहली दिसंबर, 2018 से कार्यान्वित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को छह हजार रुपए की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को धरात्तल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कार्य योजना तैयार कर दी गई है और जिला सिरमौर के सभी पात्र किसान 15 दिनों के भीतर इस योजना का लाभ उठाने के लिए फार्म पटवारी से सत्यापित करवाकर संबंधित पंचायत सचिव के पास जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत सभी पंचायत सचिवों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपनी पंचायत के किसानों से फार्म भरवाकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में शीघ्र जमा करवाएं और संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त फार्म की डाटा एंट्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि फार्म जमा करते हुए किसानों को अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक की सत्यापित छायाप्रति भी संलग्न करनी होगी। उपायुक्त ने कहा कि कृषि विभाग में कार्यरत प्रसार अधिकारी जिला के सभी क्षेत्रों का दौरा करके इस योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण मौके पर करेंगे तथा लोगों को इस योजना की जानकारी भी देंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों द्वारा भरे गए फार्म को संबंधित क्षेत्र के पटवारी भूमि का पूर्ण ब्योरा लिखकर सत्यापित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App