600 रुपए में करें रोहतांग की सैर

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

मनाली—रोहतांग दर्रे के बहाल होने के बाद रोहतांग परमिट को लेकर मचे हाहाकार के बीच अब एचआरटीसी ने भी इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं रोहतांग दर्रे के लिए शुरू कर दी हैं। महज 600 रुपए में सैलानी रोहतांग दर्रे की सैर कर सकते हंै। ऐसे में मनाली से रोहतांग के लिए टैक्सियों का भारी भरकम किराया देने से जहां सैलानी बचेंगे, वहीं रोहतांग दर्रे के परमिट के सैलानियों से लिए जा रहे मुहं मांगे दामों पर भी अंकुश लगेगा। एचआरटीसी के कुल्लू डिपो ने सोमवार से रोहतांग दर्रे के लिए मनाली से चार इलेक्ट्रिक बसों को चलाना शुरू कर दिया है। महज 600 रुपए किराया अदा कर सैलानी रोहतांग दर्रे की सैर कर सकेंगे। एचआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि प्रति व्यक्ति किराया मनाली से रोहतांग का 600 रुपए निगम ने निर्धारित किया है। इस किराए में निगम की इलेक्ट्रिक बस मनाली बस स्टैंड से यात्री को रोहतांग लेजाएगी और वापस मनाली बस स्टैंड ही छोड़ेगी। लिहाजा मनाली में जहां रोहतांग के दीदार के लिए सैलानी इससे पहले टैक्सियों का भारी भरकम किराया अदा कर रहे थे, वहीं निगम की उक्त बस सेवा शुरू होने से रोहतांग जाना सैलानियों के लिए असान हो जाएगा। टैक्सि चालक जहां छह हजार रुपए से लेकर टैंपो ट्रैवलर तक 28 हजार रुपए में रोहतांग की सैर सैलानियों को करवा रहे थे, वहीं इलेक्ट्रिक बस में सैलानी महज 600 रुपए में रोहतांग का दीदार कर सकेंगे। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर निगम इलेक्ट्रिक बसों की बुकिंग ले रहा है। सैलानी ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बस में सफर के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा निगम ने मनाली बस स्टैंड पर एक विशेष काउंटर के खोलने की भी योजना बनाई है। पहले ही दिन जहां निगम की चारों इलेक्ट्रिक बसें सैलानियों से पैक रही, वहीं बुधवार से निगम पांच बसों को मनाली से रोहतांग के लिए दौड़ाएगा। यहां बता दें कि एनजीटी ने जहां रोहतांग दर्रे पर अधिक वाहनों के जाने पर रोक लगाई है, वहीं प्रतिदिन रोहतांग दर्रे पर 1200 वाहनों को ही भेजा जा सकता है। बिना परमिट के किसी भी वाहन को रोहतांग दर्रे पर जाने की अनुमति नहीं है। सोमवार से एचआरटीसी ने मनाली से रोहतांग के लिए अपनी इलेक्ट्रिक बसों को भी दौड़ाना शुरू कर दिया है। ऐसे में 600 रुपए में जहां सैलानी रोहतांग की सैर कर पाएंगे, वहीं बसों की बुकिंग भी ऑन लाइन की जा रही है। गत वर्ष भी निगम को कुल्लू डिपो की 25 इलेक्ट्रिक बसों ने समर सीजन में मालामल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लिहाजा इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें निगम का खजाना भरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उधर, कुल्लू डिपो के आरएम डीके नारंग का कहना है कि सोमवार से एचआरटीसी  ने मनाली-रोहतांग रूट पर चार इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार से पांच बसों को रोहतांग के लिए चलाया जाएगा। 600 रुपए प्रति व्यक्ति किराया अदा कर सैलानी रोहतांग की सैर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या मनाली-रोहतांग रूट पर बढ़ाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App