62 हजार का एक टिकट

By: Jun 15th, 2019 12:04 am

भारत-पाक मैच की दीवागनी, आसमान छूने लगी कीमत

नई दिल्ली -भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले के टिकटों की कीमत 60 हजार रुपए तक पहुंच गई। साल 2013 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में आमने-सामने हो पाती हैं। ब्रिटेन में लाखों की संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं। इसी कारण इस ‘महामुकाबले’ के लिए टिकटों की कीमत आसमान छूने लगीं। 20 हजार क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में बिक गए, लेकिन जिन लोगों ने उस समय टिकट खरीदा था, अब वे उन्हें बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे ही लोगों से टिकट लेकर उसे रीसेल (दोबारा बिक्री) करने वाली वेबसाइट-वियागोगो (वियागोगो डॉट कॉम) के मुताबिक उसके पास करीब 480 टिकट दोबारा बिक्री के लिए आए और इनमें ब्रांज, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर कैटेगिरी के टिकट थे।  ब्रांज और सिल्वर कैटेगिरी के टिकट उसने अब पूरी तरह बेच दिए हैं और इनकी कीमत 17 हजार रुपए से लेकर 27 हजार रुपए तक रही। शुक्रवार तक 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कैटेगिरी के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 47 हजार से लेकर 62 हजार रुपए तक रखी गई है। उसके पास गोल्ड कैटेगिरी के 58 और प्लेटिनम कैटेगिरी के 51 टिकट उपलब्ध हैं। ब्रांज और सिल्वर कैटेगिरी के टिकटों की कीमत में पांच हजार रुपए का अंतर है। यह इसलिए है, क्योंकि जो क्षेत्र शराब के लिए स्वीकृत हैं, उनके लिए अधिक मांग है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App