70 महिलाओं को 70 हजार का राशन

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

ऊना—हिमोत्कर्ष साहित्य-संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद द्वारा अमोदनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के अंतर्गत 70 जरूरतमंद विधवा महिलाओं को 70 हजार का निःशुल्क राशन रविवार को बचत भवन ऊना में वितरित किया गया।  जिसमें हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि पूर्व विधायक ओपी रतन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि सुमेश शर्मा ने कहा कि हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद प्रदेशाध्यक्ष कंवर हरि सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दानी सज्जनों व जरूरतमंदों के बीच अहम कड़ी का कार्य हिमोत्कर्ष कर रही है। राणा शमशेर सिंह ने बताया कि परिषद का अमोदनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प सातवें वर्ष में प्रवेश कर गया है। वर्ष 2013-2014 में 21 महिलाओं से यह शुरू किया गया था। हर साल इसके तहत पात्र महिलाओं की संख्या को बढ़ाया गया। अभी तक कुल 321 विधवा महिलाओं को करीब 20 लाख रुपए से अधिक का राशन वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रकल्प को चलाने मंे जिला ऊना के 75 से अधिक दानी सज्जन अपना सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में पधारे दानी सज्जनों ने महिलाओं को राशन वितरण किया। समारोह के अंत में महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रकट किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश, ज्योति किरण, रंजु, रीटा, निशांत सहित अन्य उपस्थित थे। बबली देवी निवासी समूर कलां, कमला देवी मोहल्ला मचला वार्ड नंबर-सात नगर परिषद ऊना, सुनीता देवी गांव नारी, राज रानी निवासी ईसपुर, सुमन देवी निवासी बसदेहड़ा, बक्शो देवी निवासी चताड़ा, सोनिया निवासी ऊना, वार्ड नं. दस मोहल्ला बैहली, मनजीत कौर निवासी दुलैहड़, रीतू देवी निवासी दुलैहड़, निर्मला देवी निवासी कुठार कलां, सुषमा देेवी निवासी खड्ड, संतोष कुमारी निवासी कांटे, मनजीत कुमारी निवासी बहडाला, कमला देवी निवासी कांगड़, रेखा रानी निवासी अपर अंदौरा, कविता निवासी बेहड़ी,  ज्योति निवासी चुरूडू, आशा रानी निवासी कुठारबीत, कमलेश देवी निवासी कुठार बीत, सुषमा देवी निवासी ऊना पुलवाला बाजार, दर्शना कुमारी निवासी मकोड़गढ़, कमलेश कुमारी निवासी पंजुआणा, शकुंतला देवी निवासी पंजुआणा,बक्शो देवी निवासी चड़तगढ़, किरण देवी निवासी झोड़ोवाल, संतोष निवासी वार्ड नंबर-9 मोहल्ला बैहली, निर्मला देवी निवासी हंबोली, सरोज कुमारी निवासी हबोली, वीना देवी निवासी हरोली, कश्मीर कौर निवासी हरोली, कमला देवी निवासी धर्मपुर, ऊषा देवी निवासी ईसपुर, सरला देवी निवाी हंबोली, अल्का रानी निवासी अंबोटा, नीलम कुमारी निवासी डठवाड़ा, मीना निवासी धर्मसाल महतां खास, रजनी देवी निवासी ओयल, रेनू बाला निवासी ओयल, सुरेश कुमारी, रीता देवी निवासी बडोह, रि पी देवी निवासी प बरा,रजनी देवी निवासी बडोह, नीलम कुमारी निवासी बडोह, रजनी देवी निवासी रोडा, प्रकाशो देवी निवासी पंजावर, कृष्णा देवी निवासी बसदेहड़ा, शकंुतला देवी निवासी भटोली, जीतो देवी निवासी धर्मपुर, शकंुतला देवी निवासी पंजावर, उर्मिला देवी निवासी धर्मपुर,मीना देवी निवासी सासन, लक्ष्मी देवी निवासी ईसपुर, रेशमा देवी निवासी छत्तरपुर, उर्मिला देवी निवासी वार्ड नंबर-10 बैहली मोहल्ला, सुमन कुमारी निवासी मोहल्ला वाल्मीकि वार्ड नंबर-5 गांव रामपुर, रोशनी देवी निवासी वार्ड  नंबर-7 दमदमा मोहल्ला बैहली ऊना, शकंुतला देवी निवासी बसोली, सोना देवी निवासी थानाकलां को बांटा राशन।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App