80 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप

By: Jun 25th, 2019 12:01 am

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पहल, दसवीं की मेरिट सूची में आने वालों को सरकार करेगी सम्मानित

गुरुग्राम -हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय सत्र 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जिलास्तर पर मुफ्त लैपटॉप देने जा रहा है। आगामी तीन जुलाई को जिलास्तर पर एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला उपायुक्त की ओर से मेरिट में नाम बनाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। महानिदेशक सेकेंडरी शिक्षा ने हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 10वीं की वार्षिक परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराएं, ताकि उनको तय तिथि पर लैपटॉप दिया जा सके। मेरिट में आने वाले छात्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है, जिसमें शामिल छात्र-छात्राओं को तीन जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया जाएगा। स्कूल के माध्यम से छात्रों को फोन करके इसके बारे में सूचित किया जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत बहुत पहले से ही छात्रों को लाभ दिया जाना था, लेकिन हर बार योजना पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पाई। इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं में मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों के लिए यह सुविधा शुरू होने जा रही है। इस सूची में अभी अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और यमुनानगर जिले के लिए अलग से कार्यक्रम होगा। इसमें मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को पंचकूला के सेक्टर-छह में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से मुफ्त लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। वहीं, अन्य जिलों में जिलास्तर पर ही कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने इस पर कहा कि तीन जुलाई को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें हरियाणा बोर्ड के तहत 10वीं में मेरिट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App