837 युवाओं ने पास किया ग्राउंड

By: Jun 25th, 2019 12:10 am

मंडी—मंडी के पड्डल मैदान में जारी भर्ती प्रक्रिया में सोमवार को युवाओं का जोश देखने को मिला। एक ओर जहां युवा पीढ़ी पर लगातार नशे की चपेट में आने की खबरें आती रहती हैं, तो वहीं सोमवार को भर्ती प्रक्रिया में 1255 में से 837 ने फिजिकल टेस्ट पास किया। सोमवार को पुरुष कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1495 अभ्यर्थियों में से 1255 ही मैदान में पहुंच पाए। इसमें से 837 पुरुष अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार कर लिया है, जबकि 418 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। ऊंची कूद व लंबी कूद की बाधा को अधिकतर अभ्यर्थी पार नहीं कर पाए हैं। पड्डल मैदान में 29 जून तक पुलिस कांस्टेबल के पद भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिला में 14532 अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन किया है। इसी तरह पुरुष कांस्टेबल के 87 पदों के लिए 10466 तथा चालक के 15 पदों के लिए 229 आवेदन पुलिस विभाग के पास पहुंचे हैं। 20 से 23 जून तक महिला कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती आयोजित की गई। पुलिस विभाग ने आवेदन क्रमांक के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कॉल की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App