88 महिलाओं को बांटे रसोई गैस कनेक्शन

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

नाहन —पच्छाद निर्वाचन के बागथन में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत बागथन, लानाबांका, धार-टिक्करी, डिंगर-किन्नर, मानगढ़ पंचायत की 88 निर्धन महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए। इसी प्रकार सांसद सुरेश कश्यप द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागथन व इसके आसपास की पंचायतों में जन्मी चार नवजात बेटियों व उनके माता-पिता को  बधाई पत्र तथा उपहार और एक सूट प्रदान करके सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत छह निर्धन परिवार की बेटियों को 10-10 हजार रुपए की राशि बैंक फिक्स डिपॉजिट के रूप में प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जानकारी दी कि राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 145 प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। इसके अतिरिक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र दो, 27 भू-इंतकाल, चार वसीयत, गिफ्ड डीड आठ, हल्फिया बयान 10 मौके पर जारी किए गए। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत छह और आयुष्मान योजना के 17 कार्ड जारी किए गए। इसके अतिरिक्त एचआरटीसी द्वारा 24 ग्रीन कार्ड भी जारी किए गए। उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 226 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाइयां मुफ्त वितरित की गई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 220 रोगियों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त ब्लड शूगर के टेस्ट 30, एचबी के 20, ब्लड गु्रप के पांच टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा 45 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को मौके पर जारी किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App