नाहन कालेज में गरजी एबीवीपी
मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, जताया आक्रोश
नाहन –डा. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में एबीवीपी इकाई ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुए घटनाक्रम की कड़ी के तहत धरना-प्रदर्शन किया। एबीवीपी नाहन इकाई ने परीक्षा परिणामों में भारी अनियमितताओं और आधे-अधूरे परीक्षा परिणामों को लेकर यहां व्यापक धरना प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने कहा है कि आधे-अधूरे परीक्षा परिणामों के चलते बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश लेने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एबीवीपी ने कहा है कि प्रतिदिन लगभग एक हजार विद्यार्थी विश्वविद्यालय में इन अधूरे परीक्षा परिणामों और दूसरे विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए भटक रहे हैं। एबीवीपी ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की हक की आवाज उठाने वाले विद्यार्थी परिषद के 10 कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया जा चुका है। इस दौरान एबीवीपी ने कालेज कैंपस में बैनर से रैली निकालकर धरना-प्रदर्शन किया।