फिर से ब्रांड एंबेसेडर बनी नीतू चंद्रा
नीतू चंद्रा की प्रतिभा के कई आयाम है। वह ताईक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, ब्लैक बेल्ट 4 डैन धारी है, भारत में बास्केटबॉल एनबी, प्रमोटर हैं। इसी के साथ, वह बिहार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली पहली निर्माता भी हैं। उन्हें एक मैथिली फिल्म के लिए ये अवार्ड मिला था, जो बिहार की एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण भाषा है। अपने होम टाऊन पटना के लिए नीतू का अगाध प्रेम हर बार स्पष्ट दिखाई देता है। इसी क्रम में वह 3 बार की चैंपियन ‘पटना पाइरेट्स’ के लिए दूसरी बार ब्रांड एंबेसडर बनने जा रही हैं। प्रो.कबड्डी लीग के हर सीजन में पटना पाइरेट्स ने दृढ़ संकल्प और समर्पण दिखाया है और यह 7वां सत्र होगा। एक बार फिर हम नीतू चंद्रा को पटना पाइरेट्स के लिए चीयर करते देखेंगे। बचपन से ही खेल भावना से प्रेरित रहीं, चंद्रा को बास्केटबॉल और ताइक्वांडो में गहरी दिलचस्पी थी और वह देश भर में एनबीए को बढ़ावा भी दे रही हैं।