भारत को ओलंपिक पदक दिला सकते हैं बिधूड़ी
नई दिल्ली –पूर्व ओलंपिक पदक विजेता और स्टार पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान का मानना है कि विश्व स्तर पर अच्छे मुक्केबाज तैयार करने का श्रेय भारत की मजबूत व्यवस्था को जाता है। उन्होंने साथ ही 2017 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को 2020 टोक्यो ओलंपिक में पदक का मजबूत दावेदार बताया। पिछले हफ्ते जेद्दाह में सुपर बाक्सिंग लीग के दौरान डब्ल्यूबीसी अंतरराष्ट्रीय वेल्टरवेट खिताब जीतने वाले आमिर का मानना है कि भारत में चैंपियन तैयार करने की क्षमता है, जो विजेंदर सिंह और एमसी मैरीकॉम की राह पर चल सकते हैं। आमिर ने कहा, भारतीय मुक्केबाजी काफी अच्छा कर रही है। मुझे यह चीज पसंद है कि उनके पास मजबूत व्यवस्था है, जो कई अन्य देशों के पास नहीं है। भारत में सभी मुक्केबाजों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलता है, उनका खर्चा उठाया जाता है और उन्हें भुगतान भी किया जाता है।