अंग्रेजी प्रवक्ता की डेपुटेशन रद्द करने को सौंपा ज्ञापन

By: Jul 13th, 2019 12:10 am

सलूणी ।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी की एसएमसी कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एसडीएम विजय धीमान ने मुलाकात कर अंग्रेजी प्रवक्ता की डेपुटेशन को रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कमेटी सदस्यों का तर्क है कि पाठशाला में पहले ही प्रवक्ताओं की कमी से छात्रों की पढाई बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर अंग्रेजी प्रवक्ता के डेपुटेशन संबंधी आदेश रद्दन किए गए, तो उन्हें मजबूरन कड़े कदम उठाने को मजबूर होना पडे़गा। इसके लिए उपमंडलीय प्रशासन व शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा। एसएमसी सदस्य आशा कुमारी, चंपो, मिनी, प्रेमलता, लीला देवी, जानकी, रजनी, किशनी व सुनीता आदि का कहना है कि पाठशाला में पहले ही अध्यापों के छह पद रिक्त चल रहे हैं। और अब रोटेशन बेसेज डेपुटेशन के चलते अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता को डांड भेजने के आदेश शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि छात्र हित में इन आदेशों को तुरंत निरस्त किया जाए। जिससे छात्रों की पढाई बाधित होने से बच सके। उधर, एसडीएम सलूणी विजय धीमान ने बताया कि एसएमसी कमेटी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App