अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला… प्लास्टिक-थर्मोकोल पर कड़ी निगरानी

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

चंबा—धरोहशर शहर चंबा के एतिहासिक मैदान में 28 जुलाई से चार अगस्त तक मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय मिंजर महोत्सव मेें प्लास्टिक एवं थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग प्लास्टिक एवं थर्माेकोल की वस्तुओं के इस्तेमाल पर पैनी नजर रखेगा। एडवांस मंे आदेश एवं निर्देश देने के बाद भी अगर कोई मेले के दौरान प्लास्टिक एवं थार्माकोल का इस्तेमाल करता हुआ पाया जता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। मंगलवार को जिला मुख्यालय चंबा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ वाईडी शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला की स्वास्थ्य उपसमिति की बैठक के दौरान यह उपरोक्त आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा मेले के दौरान साफ-सफाई तथा खाद्य वस्तुओं की शुद्धता को लेकर भी विचार-विमर्श करने के साथ ही समिति को इस पर पैनी नजर रखने की बात कही। इसके अलावा बैठक में पेयजल का उचित प्रबंध, सफाई व्यवस्था के साथ अस्थायी फूड लाइसेंस बनबाना, मसहारी स्टॉल पर झटका एवं हलाल का टैैग लगाना एवं पेपर की डिस्पोजल प्लेट का इस्तेमाल करने को लेकर भी मंथनकिया गया।

गंदे पानी की निकासी को उचित प्रबंध पर चर्चा

बैठक में आईपीएच विभाग की ओर से मेले के दौरान टैंकों की सफाई करवार कर क्लोरीनेटड पानी मिंजर मेले में उपलब्ध करवाने के साथ गंदे पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन करने के साथ टैंपरेरी शौचालय का निर्माण करवाने सहित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर रणनीति तय की गई। बैठक में मौजूद सभी समिति सदस्यों ने विभिन्न विंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपना सहयोग एवं प्रबंधन करने की सहमति जताई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App