अंबाला में राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

चंडीगढ़ -64वें राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार वितरण समारोह एवं प्रदर्शनी मेले का आयोजन अंबाला में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी ने की। इस दौरान जल राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया, कैबिनेट मंत्री अनिल विज व सांसद नायब सैणी भी मौजूद रहे। रेल राज्य मंत्री सुरेश अगाड़ी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया एक साथ लाकर खड़ा कर दिया, उसी प्रकार भारतीय रेल भी पूरे भारत को जोड़ने का काम कर रही है। राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार वितरण समारोह एवं प्रदर्शनी मेले के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रेल राज्य मंत्री सुरेश अगाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को एक साथ जोड़ दिया है इसी तरह भारतीय रेलवे भी पूरे भारत को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए पूरे रेलवे विभाग व इसके कर्मचारी पूरी मेहनत कर रहे हैं। राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार वितरण समारोह एवं प्रदर्शनी मेले कार्यक्रम में मुख्याथिति मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय रेल विभाग ने हरियाणा प्रदेश के लिए बहुत सी सौगाते दी हैं, जिनमें रेल कोच फैक्टरी लगाना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने जमीन मुहैया करवा दी है।