अग्घार में सीमेंट से लोड ट्रक चोरी

ऊना-नेरचौक सुपर हाई-वे से शातिरों ने उड़ाया, मालिक ने दर्ज करवाया मामला

भोटा -ऊना-नेरचौक सुपर हाई-वे के पास खड़ा सीमेंट से भरा ट्रक रातोंरात चोरी हो गया। चोरी की यह वारदात अग्घार पंचायत में पेश आई है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक बरमाणा से फतेहपुर जा रहा था। इसमें करीब 240 सीमेंट के बैग भरे हुए थे। चालक राकेश कुमार उर्फ पप्पू निवासी अग्घार गुरुवार रात को ट्रक को लेकर अपने घर पहुंचा। उसने ट्रक को हाई-वे किनारे खड़ा कर दिया तथा घर चला गया। सुबह ट्रक फतेहपुर लेकर जाना था। चालक सुबह उठकर जैसे ही हाई-वे पर पहुंचा तो ट्रक गायब था। ये देखकर व्यक्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत मालिक को सूचित किया। इसके बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है। पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच कर रही है। सुपर हाई-वे किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरी की इस वारदात से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है। लोगों से भी इस संदर्भ में पूछताछ की जा रही है। चालक सहित ट्रक मालिक के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। हैरत की बात है कि पूरी तरह सीमेंट से लोड ट्रक को आखिर कौन उड़ा ले गया। सूत्रों की मानंे तो बरमाणा से गाड़ी करीब 12 टन सीमेंट लेकर आती है। अगर ट्रक पूरी तरह लोड था तो इसमें करीब 240 सीमेंट के बैग होंगे। ऐसे में करीब एक लाख के सीमेंट के साथ ही चोर लाखों रुपए का ट्रक भी चुरा ले गए हैं। ट्रक बिलासपुर का बताया जा रहा है। सुखदेव सिंह एसआई भोटा पुलिस कक्षा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।