अफोर्डेबल होम्स देने पर रॉयल गार्डन प्रीमियम सम्मानित

By: Jul 17th, 2019 12:04 am

चंडीगढ़ -रॉयल गार्डन पी्रमियम को अफोर्डेबल होम्स देने के लिए हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। ये अवार्ड रॉयल गार्डन प्री्रमियम के डायरेक्टर आशीष मित्तल को इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे हिमाचल प्रदेश के गर्वनर आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के द्वारा दिया गया। रॉयल गार्डन प्रीमियम को बजट होम्स में प्रीमियम फीचर्स देने के लिए ये अवार्ड दिया गया है।  रॉयल गार्डन प्रीमियम में जिस कीमत पर कस्टमर्स को फीचर्स दिए जा रहे हैं, वो इससे पहले किसी भी रेजिडेंशियल टाउनशिप में नहीं दिए गए हैं। इस मौके पर आशीष मित्तल डायरेक्टर एरॉयल गार्डन प्रीमियम ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार को लग्जरियस लाइफस्टाइल देने की योजना पर हम सालों से काम कर रहे थे और रॉयल गार्डन प्रीमियम के रूप में हमने पंजाब में लोगों के इस सपने को सच कर दिखाया है। रॉयल गार्डन प्रीमियम में प्लॉट, इंडीपेंडेड 3बीएचके और 4बीएचके डुपलेक्स कोठी, शापिंग बूथ खरीद सकते हैं। यहां पर इंवेस्टमेंट सिर्फ 14 लाख से शुरू है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कस्टमर्स 2.67 लाख तक की सबसिडी का लाभ भी उठा सकते हैं। रॉयल गार्डन प्रीमियम चंडीगढ़-पटियाला नेशनल हाई-वे पर स्थित है और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यहां की दूरी सिर्फ 15 मिनट है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App