अब कहां हैं सड़क के लिए पदयात्रा करने वाले

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

पांवटा साहिब – विपक्ष में रहते हुए सड़कों की हालत पर खूब हो हल्ला करने और पदयात्रा करने वाले वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी के खिलाफ पांवटा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने विधायक पर तंज कसते हुए सड़कों की हालत सुधारने की मांग की है। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, पांवटा कांग्रेस मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा, महिला कांग्रेस प्रधान ममता देवी, पूर्व मंडल प्रधान सुरजीत सिंह, अवतार सिंह तारी और वसीम मलिक आदि ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सड़कों की हालत सुधारने के लिए पदयात्रा करने वाले आज कहां हैं। क्यों सड़कों की दशा नहीं सुधर रही है। कांग्रेसियों का कहना है कि अभी तो बरसात ठीक से शुरू भी नहीं हुई है और पांवटा की दर्जनों सड़कों की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है। कई सड़कों मंे तो यह भी पता नहीं चलता कि सड़कों मंे गड्ढे हैं कि गड्ढों में सड़कें। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष मंे रहते हुए विधायक सुखराम चौधरी ने जनता को बरगलाने के लिए गिरिपार में सड़कों के मुद्दे पर पदयात्रा की और जनता को आश्वासन दिया कि सत्ता में आते ही सड़कों की दशा को सुधारा जाएगा, लेकिन दो साल भाजपा सरकार को सत्ता मंे आए हो चुके हैं, लेकिन सड़कों की दशा पहले से खराब हो चुकी है। मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा ने बताया कि इस समय जिन सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है उनमंे तारुवाला से बेहड़ेवाला, राजबन से बांगरण, भंगानी से खोदरी माजरी आदि सड़कें शामिल हैं। भाजपा की सरकार आने के बाद इन सड़कों पर कोलतार का एक कण भी नहीं लगा है। यही नहीं पांवटा साहिब मंे भाजपा राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। चोरी, डकैती और छीना-झपटी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। पुलिस भाजपा नेताओं को खुश करने में लगी हुई है। चोरी और स्नेचिंग की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती। पांवटा कांग्रेस ने चेताया है कि यदि जल्द ही सड़कों की हालत नहीं सुधरी और कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App