अब प्रशासन से सीधा संपर्क करेंगे लोग

जिला प्रशासन जल्द जारी करेगा नंबर, जनता बता पाएगी अपनी समस्याएं

धर्मशाला -जिला कांगड़ा प्रशासन आम जनता के लिए शीघ्र ही एक दूरभाष नंबर जारी करेगा। इस दूरभाष नंबर पर आम जनता आसानी से कॉल करके जिला प्रशासन से संपर्क कर सकेंगे। इसमें पंचायत स्तर पर होने वाली गड़बडि़यांे के अलावा जनता को पेश आ रही समस्याआंे के बारे भी जिला प्रशासन को सीधे संपर्क कर अवगत करवाया जा सकता है। इस दूरभाष नंबर को जल्द ही शुरू करने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस नंबर को पंचायत स्तर पर भी प्रचारित किया जाएगा। इस दूरभाष नंबर को जिला भर के पंचायत घरांे में अंकित किया जाएगा।  शनिवार को धर्मशाला में जिला भर के बीडीओ के साथ आयेाजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आम जनता को जिला स्तर पर संपर्क करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए एक दूरभाष नंबर जारी करने पर विचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं, जिला भर के सभी बीडीओ को आगामी बैठकों में आने के दौरान कम्प्यूटर आपरेर्ट्स को भी साथ लाने के निर्देश उपायुक्त कांगड़ा ने जारी किए हैं। उन्हांेने कहा कि डाटा अपडेट का कार्य कम्प्यूटर आपरेर्ट्स को ही करना होता है, ऐसे में उन्हें बैठक में लाया जाएगा, तो यहां होने वाली चर्चा का उन्हें ज्ञान होगा। बैठक के दौरान उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि जिला कांगड़ा में जिन पंचायतों ने अपने स्तर पर अपनी पंचायतों को बीपीएल मुक्त घोषित किया है उन पंचायतों को विकासात्मक कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। स्वेच्छा से पंचायत द्वारा बिना नियमांे को पूरा किए पंचायत को बीपीएल मुक्त घोषित की गई इस प्रक्रिया को निरस्त भी किया जाएगा। पंचायतांे में इस प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है, तो उनको विकासात्मक कार्यांे को दी जाने वाली राशि पर जिला प्रशासन रोक लगाएगा। जिला के कई गांवांे में एक साथ बीपीएल सूची से लोगांे को निकाले जाने की शिकायतंे भी प्रशासन के पास पहंुच रही हैं। जिसके बाद प्रशासन ने जिला कांगड़ा में बीपीएल मुक्त की गई पंचायतों को लेकर हो रहे विरोध पर इस संबंध में की गई कार्रवाई को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।