अब हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज में करें बीबीए-बीसीए

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

ऊना—एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटलाखुर्द में इस शैक्षणिक सत्र से पीजीडीसीए, बीबीए, बीसीए कोर्स शुरू होंगे। प्रदेश सरकार ने इसके लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। शिक्षा विभाग के उपसचिव द्वारा 23 जुलाई 2019 को जारी पत्र में एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में पीजीडीसीए, बीबीए, बीसीए कोर्स शुरू करने के लिए सरकार द्वारा एनओसी जारी की गई है। शिक्षा विभाग ने हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय को उपरोक्त तीनों कोर्स को इसी सत्र से शुरू करने की अनुमति दी है। वहीं, प्रत्येक कोर्स के लिए 60 विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रावधान किया है। प्रदेश सरकार से एनओसी मिलने के साथ ही अब हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय नए कोर्स शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इससे पहले कालेज में बीए की अंडर ग्रेजुएट कक्षाएं चल रही थी। जबकि कालेज 11वीं, 12वीं आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल कक्षाएं भी चल रही हैं। जबकि कालेज में छात्राओं को व्यवसायिक दक्षता प्रदान करने के लिए हाबी कोर्सेज के रूप में फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर स्किलज भी सिखाए जा रहे हैं। हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में नए कोर्सेज शुरू करने की अनुमति प्रदान करने पर एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, सचिव शिक्षा विभाग केके पंत, निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा का आभार जताया है। शिक्षा समिति के आजीवन चेयरमैन कंवर हरि सिंह, अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह, सचिव डा. रविंद्र सूद, प्रबंधक जितेंद्र कंवर, सदस्य एचआर वशिष्ठ, कृष्णपाल शर्मा, प्रो. बीके शर्मा, कर्नल डीपी वशिष्ठ, दीपशिखा कौशल, नरेश सैणी, अशोक ऐरी व अन्य समिति सदस्यों ने प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से जिला ऊना की ग्रामीण परिवेश की छात्राओं को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने इसे राज्य सरकार द्वारा जिला ऊना की छात्राओं के लिए तोहफा करार दिया है। वहीं, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मुहिम को सही परिपेक्ष में लागू करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया। हिमोत्कर्ष कन्या कालेज के प्राचार्य डा. किशोर कुमार व समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App