अभिमन्यु आईएएस अकादमी के होनहार चमके

पीसीएस-2019 की परीक्षाओं में संस्थान के छात्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतर

चंडीगढ़ –पीसीएस-2019 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा ने एक बार फिर अभिमन्यु आईएएस अकादमी की उत्कृष्टता को साबित कर दिया है, जिसमें अकादमी के छात्रों ने सफलता पूर्वक इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया और शीर्ष स्थान प्राप्त किए। पीसीएस-2019 परीक्षा में संस्थान के 40 से अधिक छात्रों को सफलता मिली है। चंडीगढ़ में आयोजित हुए एक विशेष सम्मान समारोह में कुसुम बंसल, आईआरएस, अतिरिक्त आयकर आयुक्त, मुंबई ने पीसीएस 2019 टॉपर्स को सम्मानित किया। उन्होंने सभी सफल उम्मीदवारों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी और उन्हें ‘न्यू इंडिया के आर्किटेक्टस’ के रूप में वर्णित किया। उन्होंने सभी से ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण के लिए उनके लंबे करियर के दौरान उपलब्ध अवसरों का सही उपयोग करने का आग्रह किया। पीसीएस 2019 कि परीक्षा में सफल रहे उमीदवारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा अधिकारियों को अपने लंबे कार्यकाल के दौरान बहुत कुछ सीखते हुए विभिन्न चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। यह विश्वास व्यक्त करते हुए की सभी इन चुनौतियों का सफल समाधान निकालेंगे। उन्होंने छात्रों के भविष्य के करियर में अव्वल आने की कामना की। इस समारोह में 150 से अधिक सिविल सर्विस एस्पिरेंट्स ने भी भाग लिया।  परवीन बंसल, सीएमडी अभिमन्यु ने इस अवसर पर कहा कि अभिमन्यु आईएएस संस्थान इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए छात्रों को समग्र रूप से तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।