अरला में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित

By: Jul 27th, 2019 12:10 am

कारगिल विजय दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने तिरंगा फहराकर दी श्रद्धांजलि

पालमपुर —स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश वीरों की भूमि है। प्रदेश के नौजवानों ने तन व मन से फौज और अर्ध.सरकारी सैन्य बलों में भर्ती होकर देश की सेवा की है। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर युवाओं से भारतीय सेना के वीर सैनिकों के जीवन से अनुशासनए समर्पण और प्रतिबद्धता की सीख लेने का आह्वान किया है। श्री परमार  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अरला में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस मौके विपिन परमार ने तिरंगा फहराया और शहीदों के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।  उन्होंने शहीद भगवान सिंह के पिता कर्म चंद पठानिया, शहीद सुरिंद्र सिंह राणा की धर्मपत्नी अनिता देवी, शहीद कृष्ण चंद की धर्मपत्नी स्वर्णा देवी, शहीद निक्का राम की धर्मपत्नी मंजु देवी, शहीद राम कुमार के पिता कर्म चंद तथा शहीद पुरुषोत्तम सिंह की बेटी रमना देवी को सम्मानित किया। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने माता चामुंडा मंदिर समिति तथा जिला प्रशासन के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया तथा उन्हें समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। श्री परमार ने बताया कि कांगड़ा मंदिर और चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार तथा नगरोटा के रजियाणा में आर्ट एंड कल्चर संेटर पर एशियन  डिवेलपमेंट बैंक प्रोजेक्ट से 22 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, मंडलाध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, एसडीएम हरीश गज्जू, उपनिदेशक पर्यटन सुनयना शर्मा, मंदिर अधिकारी सुमन कुमार, महामंत्री चंद्रवीर पाल, सुखदेव मंसद, जिला महामंत्री हरिदत्त शर्मा, दीपक नाग, टी बोर्ड ऑफ इंडिया की सदस्य वीना श्रीवास्तव, रागिनी रुकवाल सहित शहीद के परिवारों के सदस्य, भूतपूर्व सैनिक व मंदिर ट्रस्टी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App