अर्की अस्पताल को 80 लाख का बजट पारित

अर्की—अर्की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बाडी की बैठक एसडीएम विकाश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बैठक में बीएमओ डा. राधा ने पिछले वर्ष का आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सदस्यों ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि अस्पताल परिसर को लोगों ने पार्किंग स्थल बना लिया है तथा अस्पताल के प्रांगण में अवैध रूप से गाडि़यां खड़ी की जा रही हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से पार्क की गई गाडि़यों के चालान किए जाएंगे। बैठक में कुल 80,94,819 रुपए का वार्षिक बजट पारित किया गया। अस्पताल के रखरखाव पर 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंंगे। आठ लाख रुपए दवाइयों की खरीद के लिए रखे गए हैं। वॉशिंग मशाीन के लिए दो लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। फर्नीचर आदि की  खरीद के लिए दो लाख रुपए रखे गए हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अस्पताल में कार्यरत दिहाड़ी पर लगे कर्मी को 250 रुपए दिहाड़ी दी जाए तथा दूसरे अन्य कर्मचारी के  मासिक वेतन को 5500 रुपए किया गया। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला अस्पताल की तर्ज पर अस्पताल में लोगों से टैस्टों से यूजर चार्जेज वसूल किए जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बंद की गई दुकान को खाली करने बारे नोटिस दिया जाए तथा जन हित में इस दुकान को खाली करवाया जाए। इसके खाली होने पर अस्पताल मेंं इस दुकान में जन औषधी केंद्र खोला जाएगा जहां लोगों को जेनेरिक दवाइयां मिलेगी। बैठक में अस्पताल परिसर में खतरा बने पेड़ों को काटने का मामला भी उठा, जिसमें उचित कार्रवाई करने का भरोसा एसडीएम ने दिया। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि रोगियों व उनके तीमारदारों को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए अस्पताल प्रांगण में वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इसी के साथ ओपीडी के बाहर एलईडी लागाई जाएगी। बैठक में एसडीएम ने कहा कि आजकल कुछ लोग बंदरों को मारने के लिए जहर दे रहे है तथा इसके बाद बंदर पानी पीने के लिए पेयजल स्रोतों के पास जा रहे है जहां पानी पीने के बाद उनकी मौत हो जाती है तथा इससे पेयजल स्रोत दूषित हो रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक  के बाद एसडीएम ने समिति के सदस्यों के साथ अस्पताल परिसर का दौरा भी किया। बैठक में डा. अशोक चौहान, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक चमन लाल शर्मा, लेखाकार सुधीर कुमार, अधीक्षक दिनेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।