अलग-अलग फेंकें गीला और सूखा कूड़ा

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

डलहौजी —पर्यटन नगरी डलहौजी को क्लीन और ग्रीन बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसडीएम कार्यालय डलहौजी में बैठक की आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डा. मुरारी लाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम डा. मुरारी लाल ने नगर परिषद को होटलों व घरों से उठाए जाने वाले कूड़े-कर्कट को वर्गीकृत करके ही निष्पादन करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में किसी प्रकार की गंदगी न फैले और पर्यटन नगरी साफ-सुथरी बनी रहे। उन्होंने कहा कि गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग से निष्पादन के लिए ले जाया जाए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को महिलाओं के शौचालय के लिए अच्छी व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि मानसून सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि बरसात के दिनों में पानी अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का भय रहता है इसलिए सभी को स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डलहौजी को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने पर्यटन नगरी डलहौजी में आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों से भी कूड़ा-कर्कट को इधर- उधर न फेंकने का आह्वान किया। डा. मुरारी लाल ने कहा कि यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अतुल शर्मा तहसीलदार राजेश जरयाल, नगर परिषद के जेई संजीव शर्मा व होटल संचालक व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App