अवस्थी कालेज की 18 प्रशिक्षु नर्सों को नौकरी

वॉलसन हैल्थ केयर के लिए हुआ चयन, जीएनएम तृतीय वर्ष की प्रशिक्षुओं ने इंटरव्यू में बनाई जगह

नालागढ़ -वॉलसन हैल्थ केयर के लिए अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग नालागढ़ की 18 प्रशिक्षु नर्सों का चयन हुआ है। साक्षात्कार में वॉलसन हैल्थ केयर से रिक्रयूटमेंट सेल हैड देवाशीष उपस्थित रहे। साक्षात्कार में अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की जीएनएम तृतीय वर्ष की प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लिया, जिसमंे से 18 नर्सों का चयन हुआ है। अवस्थी इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग की प्रिंसीपल शुभा भारद्वाज ने कहा कि यह साक्षात्कार दो भागों में किया गया, जिसके पहले भाग में हैल्थ केयर के देवाशीष ने अपने हैल्थ गु्रप एवं रिक्रयूटमेंट प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जबकि दूसरे भाग में स्काइप द्वारा इंटरव्यू लिया गया, जो कि रेनबो अस्पताल हैदराबाद के नर्सिंग हैड हरिप्रसाद द्वारा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में जीएनएम तृतीय वर्ष की 18 नर्सों वंदना, भारती, दीक्षा, डिंपल, ईशा, कल्पना, मनीषा राणा, मनीषा कुमारी, मोनिका, प्रार्थना, प्रियंका, पूनम, प्रीती, साधना, ऋतु नेगी, शिल्पा, शालू व नाजमा का चयन हुआ है। अवस्थी इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर ऋषभ अवस्थी ने कहा कि भारत के नामी रिक्रयूटमेंट सेल एवं हैल्थ केयर गु्रप वॉलसन हैल्थ केयर द्वारा यह साक्षात्कार लिए गए, जिसमें 18 छात्रों का चयन हुआ है।