आईएमएफ के नए प्रमुख बनेंगे राजन!

By: Jul 23rd, 2019 12:07 am

लेगार्ड के इस्तीफे के बाद पूर्व आरबीआई गवर्नर का नाम रेस में सबसे आगे

नई दिल्ली -भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बन सकते हैं। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार उनका नाम इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे चल रहा है. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से यह मांग की जा रही है कि वह इस पद पर इस बार किसी भारतीय के नाम का समर्थन करे, जिसके बाद राजन की संभावना काफी मजबूत हो गई है। आईएमएफ के एमडी पद की दौड़ में राजन के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, डेविड कैमरून सरकार में चांसलर रह चुके जॉर्ज ओसबोर्न और नीदरलैंड के पूर्व वित्त मंत्री जेरोइन डिजस्सेलब्लोएम का नाम भी चल रहा है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की निवर्तमान एमडी क्रिस्टीन लेगार्ड ने पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा 12 सितंबर से प्रभावी होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीन लेगार्ड यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रेजिडेंट बनने जा रही हैं। इसके पहले इस बात की भी काफी चर्चा थी कि रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाया जा सकता है। हालांकि राजन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन ही नहीं किया है। यह मांग बढ़ती जा रही है कि इस बार आईएमएफ का प्रमुख यूरोप और अमेरिका से बाहर किसी व्यक्ति को बनाया जाए. ब्रिटेन के विदेशी मामलों की समिति के चेयरमैन टिम टुगेनढत ने विदेश मंत्री जेरेमी हंट को एक लैटर लिखकर यह मांग की है और वहां के अखबार संडे टाइम्स के मुताबिक 53 वर्षीय राजन सबसे मजबूत दावेदार लग रहे है। संडे टाइम्स के इकोनॉमिक एडिटर डेविड स्मिथ ने लिखा है कि यह बिल्कुल उचित समय है कि यह पद किसी उभरते बाजार वाले कैंडिडेट को मिले। भारत के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन इसके लिए उपयुक्त हैं, क्योंकि वह इसके पूर्व अर्थशास्त्री रह चुके हैं। राजन फिलहाल शिकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। रघुराम गोविंद राजन भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर थे। उनका जन्म 3 फरवरी 1963 को भोपाल में हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App