आईटीआई नालागढ़ में 200 को मिलेगा रोजगार

By: Jul 5th, 2019 12:05 am

नालागढ़—आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मुहैया होने वाला है। नामी कंपनी हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड हरिद्वार द्वारा 10 जुुलाई  को मॉडल आईटीआई नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू करने जा रही है। कंपनी करीब 200 पदों छात्र और छात्राओं के लिए भर्ती करेगी। जिन अभ्यर्थियों ने फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक, मशीनिस्ट, डीजल मेकेनिक, ट्रैक्टर मेकेनिक, पेंंटर व टर्नर में आईटीआई एनसीवीटी,एससीवीटी 2016- 2017 व 2018 में की है और  जिन अभ्यर्थियों ने 2019 मंे आईटीआई पास करनी है, वे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। कैंपस इंटरव्यू में जो अभ्यर्थी चयनित होंगे, उन्हें कंपनी की तरफ  से हर महीने 14500 रुपए ग्रोस सैलरी दी जाएंगे। इसके इलावा ईएसआईए कैंटीन, यूनिफार्म,शूज, मेडिकल बीमा लाभ भी दिया जाएगा। मॉडल आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी उमेश कुमार ने बताया है कि जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आएंगे वे अपने शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र साथ लाए, जिसमें मैट्रिक का सर्टिफिकेट और अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड लाना न भूले। मॉडल आईटीआई के प्रधानाचार्य जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान में समय समय पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाता हैए ताकि युवाओं को रोजगार के सुअवसर प्रदान हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App