आज राजधानी पहुंचेगी मुकेश अंबानी की टीम

शिमला-रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की टीम शनिवार को शिमला पहुंचेगी। यहां इस टीम के साथ सचिव स्तर की वार्ता होगी, जिसके लिए तैयारी हो गई है। जो अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे, उन्होंने मंगलवार को चर्चा की। इसे लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सूचना दी गई। अदानी की टीम यहां अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश को लेकर बात करेगी और संभावनाओं पर चर्चा होगी। बता दें कि मुंबई में अंबानी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वन-टू-वन बातचीत हुई थी, जिसमें निवेश के मामले पर चर्चा हुई और हिमाचल को आश्वासन दिया गया था कि रिलायंस यहां निवेश की संभावनाएं देखेगा। उम्मीद की जा रही है कि हिमाचल में यह गु्रप बड़ा निवेश करेगा। एक तरफ यहां बुधवार को होने वाली महत्त्वपूर्ण बैठक को लेकर चर्चा की गई, वहीं दूसरी ओर सरकार अब दिल्ली और अहमदाबाद जाने की तैयारी में है। इसे लेकर भी अफसरशाही ने बातचीत की है। दिल्ली में सरकार की पार्टनर सीआईआई के प्रतिनिधि राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस कंडक्ट कर रहे हैं, जिसके लिए केंद्रीय मंत्रालय द्वारा 50 से ज्यादा देशों के एंबेसेडर्ज को लिखित रूप में न्योता भेजा गया है। अब उनमें से कितने लोग यहां पहुंचेंगे, यह देखना होगा। दिल्ली में होने वाले रोड शो के लिए भी सरकार तैयार है। अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि हिमाचल में क्या रियायतें दी जा रही हैं।

अलग-अलग समितियां तय

इन्वेस्टर मीट के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जाएगा। दूसरे राज्यों में कमेटियां किस तरह बनाई गईं और क्या काम रहा है, इसकी जानकारी लेने की कोशिशें हो रही हैं। उन्हीं की तर्ज पर यहां भी अधिकारियों व पार्टनर कंपनियों को जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसके अनुसार ही उन्हें काम करना होगा। यह खाका भी इसी महीने तैयार हो जाएगा, जिसे सरकार को भेजेंगे। असम समेत कुछ राज्यों ने अपने यहां इन्वेस्टर मीट की है, जिनका मॉडल स्टडी किया जा रहा है। उन राज्यों से आगे बढ़कर हिमाचल विदेश में भी निवेश की तलाश कर चुका है।