आज हाई वोल्टेज मुकाबला

By: Jul 12th, 2019 12:06 am

11 साल बाद विंबलडन के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे फेडरर-नडाल

लंदन – टेनिस इतिहास के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल 11 साल के लंबे अंतराल के बाद विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में शुक्रवार को आमने सामने होंगे। 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन और विंबलडन में आठ बार विजेता रह चुके फेडरर तथा 18 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन और विंबलडन में दो बार विजेता रह चुके नडाल के बीच विंबलडन का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इन दोनों दिग्गज खिलाडि़यों के बीच करियर की यह 40वीं भिड़ंत होगी। दोनों 2008 में विंबलडन फाइनल खेलने के 11 साल बाद इस ग्रास कोर्ट चैंपियनशिप में भिड़ेंगे। दोनों के बीच विंबलडन में इससे पहले 2006 से 2008 तक तीन बार मुकाबला हुआ है और फेडरर ने तीन फाइनल में से दो जीते हैं।

हालेप फाइनल में

लंदन। सातवीं वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठवीं सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना को गुरुवार को लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर पहली बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूर्व नंबर एक हालेप ने एकतरफा अंदाज में यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट में जीत लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App