आठ दिन बाद खड्ड से बरामद हुआ10 माह की बच्ची का शव

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब और उत्तराखंड की सीमा पर आखिरकार आठ दिन बाद 10 माह की बच्ची का शव बरामद हो गया। यह शव गोजर के पास नदी के किनारे बरामद हुआ है, जिसे पांवटा पुलिस ने अपने कब्जे मंे ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द किया जाएगा। यह दुखद घटना बीते मंगलवार नौ जुलाई की है जब एक मानसिक रूप से बीमार महिला अपनी बच्ची को नदी के पास छोड़कर आ गई थी। संभावना जताई जा रही है कि नदी का पानी बढ़ जाने से बच्ची उसमंे बह गई। गौर हो कि खोड़ोवाला क्षेत्र से 10 माह की बच्ची गत मंगलवार को उस समय लापता हो गई थी जब मानसिक तौर पर बीमार मां उसे डाकपत्थर की तरफ ले गई थी। इस बात का पता परिवार के सदस्यों को बुधवार सुबह उस वक्त लगा जब बच्ची की मां हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर डाकपत्थर के समीप जंगल में सोई मिली, लेकिन बच्ची लापता थी। इसके बाद बच्ची के पिता चरणजीत सिंह ने सिंघपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। बच्ची के लापता होने के बाद से पुलिस टीम लगातार जंगल, खड्ड व आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही थी, लेकिन बच्ची का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसी बीच मंगलवार देर शाम को कुछ लोग नदी में नहाने गए थे उस दौरान लोगों ने बच्ची का शव पानी में तैरता देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App