आठ लाख का डोडा पोस्त पकड़ा

By: Jul 19th, 2019 12:02 am

सिरसा में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जब्त किया कैंटर, मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

पंचकूला – हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत जिला सिरसा में एक कैंटर से करीब आठ लाख रुपए की 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डबवाली पुलिस थाने की टीम ने बुधवार रात्रि नियमित गश्त के दौरान खालसा स्कूल डबवाली के पास से डोडा पोस्त से लदे एक कैंटर को कब्जे में लिया है।  एक पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान सिरसा रोड नजदीक खालसा स्कूल के पास पहुंची, तो सामने से कैंटर सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त से लदे कैंटर को कब्जे में लेकर इस संबंध में शहर डवबाली थाना में आरोपी के खिलाफ  मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में अपराध जांच शाखा द्वारा जिला गया, बिहार निवासी निरंजन को चतरगढ़ पट्टी एरिया से काबू कर उससे करीब 880 ग्राम की अफीम बरामद की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App