आठ स्टोन क्रशरों को जुर्माना

By: Jul 15th, 2019 12:02 am

कांगड़ा के जवाली; इंदौरा, डमटाल में दबिश, अवैध खनन पर 50-50 हजार रुपए पेनेल्टी, एक क्रशर की लीज रद्द

 धर्मशाला -जिला कांगड़ा के बॉर्डर एरिया पर चल रहे स्टोन क्रशरों पर रविवार को कार्रवाई की गई है। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान आठ स्टोन क्रशरों की माइनिंग लीज में नियमों के अनुरूप कार्य न करने तथा अवैज्ञानिक तरीके से खनन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने जवाली क्षेत्र की महत्त्वाकांक्षी सिद्धाथा सिंचाई परियोजना के नजदीक आईपीएच विभाग द्वारा संचालित की जा रही सिंचाई परियोजनाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस एरिया में अवैध खनन करने की शिकायत मिलने पर एक स्टोन क्रशर की लीज को निरस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों-बागबानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध तरीके से खनन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। विक्रम ठाकुर ने इस क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए मौके पर चार वाहन जब्त किए। इनमें एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी सहित दो टिप्पर को जब्त कर नियमों के तहत उन पर जुर्माना करने के भी विभाग को निर्देश दिए। रविवार को उद्योग श्रम एवं रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए पुलिस तथा प्रशासन की टीम के साथ रविवार को कांगड़ा जिला में इंदौरा तहसील के डमटाल-माजरा टिपरी, जवाली  व अन्य क्षेत्रों में  औचक निरीक्षण किया। उद्योग मंत्री ने इस दौरान 18 स्टोन क्रशरों का निरीक्षण किया, जबकि 12 स्टोन क्रशरों की माइनिंग लीज को भी चैक किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अवैध खनन, भ्रष्टाचार और नशाखोरी के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य कर रही है तथा ऐसे मामले सामने आने पर  किसी भी स्तर पर कोई भी ढ़ील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ऐसे मामलों में कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि वह ऐसे मामले उनके ध्यान में आने या इस कार्य में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कोई भी बड़ी कार्यवाही करने से परहेज नहीं करेंगे।  इस अवसर पर एएसपी दिनेश शर्मा, डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App