आदर्श स्कूल के पांच कमरों में घुसा मलबा-कीचड़-कूड़ा

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

आनी—उपमंडल मुख्यालय आनी के राजा रघुबीर सिंह मेमोरियल आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली बारिश ही कीचड़ लेकर आ गई। स्कूल की लैबोरेटरी में पानी भर गया, जबकि कई अन्य कक्षाओं में भी पानी पहुंच गया। बरसात के पानी के साथ कीचड़ और कूड़ा-कर्कट भी भारी मात्रा में आया। स्कूल के शौचालय के दोनों सेप्टिक टैंक पानी और मिट्टी से भर गए। इसके इलावा विज्ञान भवन में केमिस्ट्री लैब,  कम्प्यूटर लैब, मिड-डे मील कक्ष, सातवीं, आठवी, नौवीं, दसवीं कक्षाओं के कमरों और स्टोर रूम में पानी भर गया। कमरों से होता हुआ यह पानी, कूड़ा-कचरा और मलबा पूरे मैदान में फैलता हुआ मुख्य गेट तक पहुंच गया, जहां अध्यापकों और बच्चों का स्कूल में प्रवेश करना मुश्किल हो गया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने समस्या को लेकर एक बार फिर एसडीएम आनी को एक पत्र लिखा और उसे स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर एसडीएम आनी को सौंपा। स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि यह समस्या पिछले तीन सालों से है। स्कूल के पीछे शरणधार और चित्रकूट को जाने वाली सड़क का सारा पानी स्कूल के पांच कमरों में घुस जाता है। स्कूल प्रबंधन समिति ने एसडीएम से समस्या के जल्द समाधान की गुहार लगाई है।

क्या कहते हैं अधिकारी

एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल्द ही विभिन्न विभागों के साथ बैठक रखी जाएगी। वहीं, बीडीओ हरि सिंह ने मौके का जायजा लिया और जेई को सड़क से आने वाले पानी की पक्की नाली बनाने की संभावना को देखते हुए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के पीछे और साथ वाली जमीन की पटवारी की रिपोर्ट भी मंगवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App