आधार कार्ड से खाता लिंक करवाने के नाम पर पट्टा के युवक से ठगी

बिझड़ी—बड़सर के ढटवाल क्षेत्र का युवक ठगी का शिकार हुआ है। शातिरों ने युवक के खाते से 25 हजार रुपए उठा लिए। युवक को जब धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उसने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुलदीप चंद पुत्र शक्ति चंद निवासी पट्टा ब्राह्मणा तहसील बिझड़ी छुट्टी लेकर अपने घर काम के सिलसिले में आया हुआ था। अचानक उसे मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई कि आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक करना है। कॉल करने वाले शख्श ने बताया कि इस संबंध में आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक मैसेज भी भेजा गया था। बातों ही बातों में उसको उलझाकर बैंक अकाउंट नंबर ले लिया। इसके बाद उसे बताया गया कि आपके नंबर पर ओटीपी आया है, उसे बताओ। शक होने पर जब वह आना-कानी करने लगा, तो कॉल करने वाले ने बताया कि हम आपसे पिन नंबर नहीं मांग रहे हैं। बिना पिन नंबर के आपसे कोई भी फ्राड नहीं कर सकता है। उसकी बातों में आकर कुलदीप ने ओटीपी नंबर बता दिया। इसके बाद कुलदीप को बताया गया कि आपके एसबीआई अकाउंट में भी आधार नंबर लिंक करना है। इसी तरह दूसरे अकाउंट की जानकारी लेकर उससे भी जमा राशि भी निकाल ली गई। कुलदीप ने बताया कि उसके एक्सिस बैंक खाते से 15 हजार तथा एसबीआई खाते से दस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया, जिसके बाद उसने पुलिस चौकी बिझड़ी में ठगी की शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि बिझड़ी क्षेत्र के युवा की ऑनलाइन ठगी की शिकायत आई है। छानबीन कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।