आस्ट्रेलिया में लोगों ने देखा चंद्रयान-2

By: Jul 24th, 2019 12:03 am

मेलबर्न -आस्ट्रेलिया के पश्चिमी क्वीन्सलेंड और उत्तरी क्षेत्र में सैंकड़ो लोगों ने आसमान में चमकीली रोशनी देखी है। एक विशेषज्ञ ने इस रोशनी पर कहा है कि शायद यह भारत का चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 हो। लोगों ने आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) चैनल से संपर्क कर उसे आसमान में चमकीली रोशनी दिखाई देने की जानकारी दी। इस रोशनी पर एक खगोलविद ने कहा कि वह चन्द्रयान-2 हो सकता है। एबीसी ने एक स्थानीय निवासी शॉना रॉएस के हवाले से कहा कि उन्होंने उत्तर-पश्चिमी क्वीन्सलेंड के सुदूर जूलिया क्रीक कैरवन पार्क में आसमान में यह रोशनी देखी।  मैककिनलेशर के काउंसलर ने कहा कि हम वास्तव में रात्रिभोज के लिये कैरवन पार्क में थे, जहां लगभग 160 लोग जमा थे। इस दौरान पर्यटकों ने आसमान में कुछ देखा और दूसरे लोगों को भी देखने को कहा। काउंसलर ने कहा कि वह बेहद चमकीली और अजीब सी रोशनी थी, जो उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर बढ़ रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App