इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 19 जुलाई से राजधानी में

By: Jul 14th, 2019 2:49 pm

नयी दिल्ली –  पुलिस आधुनिकीकरण तथा आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों के बीच राजधानी दिल्ली में 19 जुलाई से शुरू हो रहे इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो में दुनिया भर के 25 से अधिक देश अत्याधुनिक अग्नेयास्त्रों, गोला-बारूद, लड़ाकू/बख्तरबंद वाहनों तथा साइबर सुरक्षा में डिसरप्टिव टेक्नोलाजी, ड्रोन, सुरक्षा एवं बचाव उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों के अनुसार 20 जुलाई तक चलने वाले इस एक्सपो में सिंगापुर, इज़रायल, कोरिया, ताईवान, चीन, ब्रिटेन , अमेरिका, मलेशिया, जर्मनी, आॅस्ट्रेलिया, पौलेंड एवं अन्य देशों से प्रमुख निर्माण एवं टेक्नोलाजी क्षेत्र कंपनियां सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी सर्वश्रेष्ठ एवं अत्याधुनिक तकनीकों को पेश करेंगे। इसके आयोजक नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि दुनिया भर से 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठन सुरक्षा, राष्ट्र रक्षा, पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा, अस्त्र-शस्त्र, हथियार एवं गोला-बारूद, गैर-घातक हथियारों, मुश्किल क्षेत्रों के लिए समाधानों तथा अन्य डिस्रप्टिव टेक्नोलाजीज़ में अपने इनोवेशन्स पेश करेंगे, इनमें जाने-माने ब्रांड जैसे ग्लोक पिस्टल्स, आईडेमिया, फोस्टर प्लस फ्रीमैन, रोडर एचटीएच होकर जीएमबीएच, सिस्टूल्स, थर्ड आई, सेलेब्राईट, मैट्रिक्स, फाउन्डेशन फ्युचुरिस्टिक, बाॅडीकैम, थर्ड वेव, काउन्टर मेज़र्स टेक्नोलाॅजी, मनित ग्रुप अंसारी प्रेसीज़न, कमल नयन, डेक्कालीप टेक्नोलाॅजीज़ एलएलपी और काॅर्नरस्टोन बी शामिल हैं। आयोजकों के अनुसार हाल के वर्षाें में अपराधों की प्रवृति में बदलाव आया है, जिसके चलते साइबर-क्राइम नियन्त्रण/ जांच, फोरेंसिक जांच, फेशियल रिकाग्निशन, आग्मेन्टेड आइडेन्टिटी जैसी आधुनिक तकनीकें एक्सपो का हिस्सा बन गई हैं। आपातकाल में राहत और बचाव प्रबंधन हर देश के लिए पहली प्राथमिकता हैं, जो अत्याधुनिक उपकरणों के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं जैसे रिमोट कंट्रोल्ड एमरजेन्सी, राहत एवं बचाव उपकरण, भूकम्प/ आपदा के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम आदि शामिल है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App