इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में हिमाचल टॉपर

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

हिमालयी राज्यों को पछाड़ देश भर में हासिल किया तीसरा स्थान, 94 फीसदी ग्रामीण शाखाएं योजना से जुड़ीं

शिमला – हिमाचल प्रदेश ग्रामीण शाखाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ने में हिमालयी राज्यों में शीर्ष पर रहा है। प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा राज्य में 94 फीसदी ग्रामीण शाखाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ दिया गया है। देश भर में बिहार व कर्नाटक के बाद हिमाचल तीसरे स्थान पर रहा है। हालांकि पूर्व में हिमाचल चौथे स्थान पर चल रहा था, मगर हिमाचल ने अब हरियाणा व पंजाब को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। अब डाक विभाग की छह फीसदी शाखाएं ही अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़नी शेष हैं। यह छह फीसदी शाखाओं का क्षेत्र नॉन फिजीबिलिटी एरिया के तहत हैं। जहां सर्दियों में काम नहीं किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के कारण इन क्षेत्रों में प्रभावित चल रहा है। रिजर्व बैंक के निर्देशों पर डाक विभाग को सभी डाकघरों को इंडिया पोस्ट पेमेंट से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें प्रदेश डाक परिमंडल ने सफलता हासिल की है। प्रदेश की 94 फीसदी ग्रामीण शाखाएं अब पूरी तरह से हाईटेक हो गई है। चिट्ठी-पत्री भेजने व बचती योजनाओं तक सिमित प्रदेश के डाक घर अब इंडिया पोस्ट पेमेंट अब बैंक के रूप में कार्य करेंगे। अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ट्रांजेक्शन के लिए डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बिजली बिल सहित अन्य भुगतान भी ऑनलाइन हो सकेंगे। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हाईटेक सुविधा मिलेगी। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 2378 ग्रामीण डाक शाखाएं हैं, 447 सबपोस्ट ऑफिस और 18 मुख्य डाकघर हैं।

माइक्रो टावर से हाईटेक  होंगी शेष शाखाएं

हिमाचल में छह फीसदी शेष ग्रामीण डाक शाखाओं को विभाग द्वारा माइक्रो टावर स्थापित कर हाईटेक किया जाएगा। इसके लिए सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App