इन पेड़ों का कुछ करो साहब, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाएगी

नेरवा – पांवटा मार्ग पर शिहक्यार के नजदीक सड़क के ठीक ऊपर लहरा रहे तीन विशालकाय चीड़ के पेड़ कभी भी कहर बरपा सकते हैं। जिस स्थान पर यह पेड़ हैं उस स्थान से होकर पानी की कई निजी पाइपें गुजर रही हैं। इनमें से कई पाइपों में अकसर लीकेज रहती है, जिस वजह से पेड़ों की जड़ों के साथ मिट्टी गीली व बिल्कुल कच्ची हो चुकी है। जिस कारण से यहां लगे तीन पेड़ों की जड़ें पूरी तरह खोखली हो चुकी हैं और यह पेड़ कभी भी गिर सकते हैं। बड़ी अनहोनी कर सकते हैं। बता दें कि यह मार्ग हर समय काफी व्यस्त रहता है, प्रतिदिन इस सड़क से हजारों वाहन गुजरते हैं। अप्रिय घटना न हो इसके लिए स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इन पेड़ों को गिराने की मांग की है।