ईरान के कब्जे में ब्रिटिश तेल टैंकर

By: Jul 21st, 2019 12:05 am

लंदन – खाड़ी क्षेत्र में ईरान द्वारा दो तेल टैंकरों को अपने कब्जे में लिए जाने के बाद से तनाव बढ़ गया है। इनमें से एक टैंकर ब्रिटेन का है, जबकि दूसरा लाइबेरिया का बताया जा रहा है। खास बात यह है कि ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर मौजूद 23 क्रू मेंबर्स में 18 भारतीय नागरिक हैं। उधर, नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारत ईरान के साथ संपर्क में है और भारतीयों को छुड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि हमारा मिशन ईरान की सरकार के साथ संपर्क में है, जिससे भारतीय जल्द से जल्द स्वदेश आ सकें। बता दें कि ईरान की फौज ने मछली पकड़ने वाली अपने देश की एक नौका से ब्रिटिश टैंकर के कथित तौर से टकराने के बाद उसे अपने नियंत्रण में ले लिया। हॉर्मूज जलडमरूमध्य की इस घटना पर ब्रिटेन समेत कई देशों ने गहरी चिंता जताई है। क्रू सदस्यों में भारतीय, रूसी समेत कई देशों के नागरिक शामिल हैं। पोत की मालिक व शिपिंग कंपनी स्टेना बल्क ने कहा कि टैंकर को हॉर्मूज जलडमरूमध्य को पार करने के दौरान जब जहाज अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में था तभी अज्ञात छोटी नावों और एक हेलिकाप्टर द्वारा उससे संपर्क किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App