उपायुक्त ने खंगाला गौना करौर का रिकार्ड

पंचायत-पटवारघर का रिकार्ड भी देखा, तुरंत मेंटेंन करने के निर्देश

हमीरपुर -सुजानपुर में कार्यों का निरीक्षण करने और वहां की वस्तुस्थिति का पता लगाने के पश्चात शुक्रवार को उपायुक्त नादौन उपमंडल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। डीसी हरिकेश मीणा ने पटवार खाना करौर तथा ग्राम पंचायत गौना करौर का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पटवारखाने में रोजनामचा रजिस्टर, गिरदावरी रजिस्टर, निशानदेही तथा अन्य भू-राजस्व रिकार्ड की जांच की। उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि भू-राजस्व रिकार्ड को उचित व नियमित रूप से मैनटेन करें, कहीं किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम नादौन दिले राम को भी निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान की संपूर्ण जानकारी रखें तथा प्रभावित स्थल का तुरंत दौरा कर प्रभावितों को तुरंत राहत राशि प्रदान करने को प्राथमिकता दें। बताते चलें कि डीसी ने करौर पटवार घर के भवन को डिस्मेंटल कर इसके स्थान पर नए भवन के निर्माण को गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। पंचायत भवन गौना करौर में भी उपायुक्त ने मनरेगा रिकार्ड व मस्टरोल इत्यादि की जांच की तथा पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन की सुरक्षा को लेकर चारदिवारी लगाई जाए तथा साथ लगते पुराने कमरों को डिस्मेंटल कर नए सिरे से भवन का निर्माण किया जाए। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी पारस अग्रवाल, सदर कानूनगो राकेश कुमार और गौना करौर के पंचायत प्रधान भी उपस्थित रहे। बता दें कि गुरुवार को डीसी ने इसी तरह सुजानपुर उपमंडल का औचक निरीक्षण किया था।

डाइट में ट्रेनर्स से ली फीडबैक

इससे पहले डीसी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर में सिक्योरिटी सेक्टर के दूसरे बैच के पांच दिवसीय टीओटी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने ट्रेनर्स से कार्यक्रम की फीडबैक ली तथा सभी स्कूलों में जमा एक तथा जमा दो में अध्ययनरत बच्चों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए। संस्थान के प्रिंसीपल राजेंद्र पाल शर्मा ने डीसी का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चार जिलों के 60 ट्रेनरों ने भाग लिया।