ऊना आईटीआई के हर छात्र को मिल रही नौकरी

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

ऊना -करीब पांच दशक पूर्व मात्र दो ट्रेड से शुरू हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना वर्तमान में 11 ट्रेड तक पहुंच चुका है। यहां से सैंकड़ों अभ्यर्थी प्रशिक्षण हासिल करने के बाद अपना भविष्य संवार चुके हैं। वहीं, वर्तमान में आईटीआई ऊना में 865 प्रशिक्षु प्रशिक्षण हासिल कर अपने भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं। इन प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट मुहैया करवाने के लिए संस्थान में एक विशेष स्पेशल सैल भी गठित किया हुआ है। जोकि इन प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट मुहैया करवाने के लिए कंपनियों के साथ संपर्क बनाए रखते हैं, ताकि इन प्रशिक्षुओं को बेहतर रोजगार मुहैया करवाया जा सके। एक अनुमान के अनुसार वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे करीब 40 फीसदी प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट मिलती है। वहीं, अन्य प्रशिक्षु सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं देते हैं। यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को भी पूरी उम्मीद है कि उन्हें प्रशिक्षण हासिल करने के बाद बेहतर रोजगार मिलेगा। प्रशिक्षुओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए संस्थान प्रबंधन भी गंभीर रहता है, ताकि इन प्रशिक्षुओं का भविष्य भी उज्ज्वल बन सके। बता दें कि आईटीआई में प्रशिक्षुओं के सर्वागीण विकास के लिए भी शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। अभी तक सैंकड़ों प्रशिक्षु यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। आईटीआई में वर्तमान में कारपेंटर, कम्प्यूटर, वेल्डर, प्लंबर, मेकेनिक डीजल, मेकेनिक ऑटोइलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोडक्शन (जनरल), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मेकेनिक मोटर वाहन ट्रेड चल रहे हैं। जिसमें 865 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सभी ट्रेड राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) दिल्ली से मान्यता प्राप्त हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के नियंत्रण में स्टेट ऑफ आर्ट सरकारी आईटीआई गगरेट और, मोटर ड्राइविंग एवं भारी मशीनरी चालक प्रशिक्षण स्कूल अंब स्थित ऊना भी कार्यरत हैं। जिसमें 221 प्रशिक्षु हैं। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण मुहैया करवाने के लिए 45 कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं। संस्थान में छात्राओं को छात्रावास सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। प्रशिक्षणर्थियों की प्लेसमेंट के लिए राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यन्वयन के लिए प्रधानाचार्य की अगुवाई में एक विशेष सैल स्थापित किया गया है। इसके अलावा संस्थान में कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबाल खेल मैदान होने के कारण जिला, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन के लिए आईटीआई ऊना ने प्रदेश भर में उच्च मुकाम हासिल किया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर की कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। बहरहाल, आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु भी रोजगार की चाह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी,गैर सरकारी क्षेत्र में बेहतर रोजगार मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App