ऊना में दो बच्चें को छोड़ गायब हो गई मां

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

ऊना—ऊना की एक महिला बच्चांे को छोड़कर फरार हो गई। इतना ही नहीं महिला ने दूसरी शादी भी रचा ली और अब बच्चे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इन दुधमुंहे बच्चों की परवरिश के लिए न तो स्थानीय पंचायत आगे आई है न ही जिला प्रशासन व सरकार  ने इनकी मदद की है और न ही समाजसेवी संस्थाओं ने इन बच्चों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। और तो और इनके सगे संबंधियों ने भी इनकी देखभाल से हाथ पीछे खींच लिए हैं। 14 वर्ष की नाबालिग बच्ची को तो चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर व जिला चाइल्ड वेलफेयर आफिसर की सहायता से प्रदेश के ही एक बालिका आश्रम में भेज दिया गया, लेकिन आठ वर्षीय बच्चा अभी भी लोगों के घरों में पशुओं का गोबर उठाकर अपना पेट पाल रहा है। बच्चे के हालात इतने बद्त्तर है कि यह स्कूल नहीं जा पा रहा है, अगर किसी के घर में काम न करे तो इसे एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता। इस पूरे प्रकरण का खुलासा उस वक्त हुआ जब यह मामला चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना के सामने आया। चाइल्ड हेल्पलाइन को भी इस मामले को सुलझाने के लिए चार माह का समय लग गया, लेकिन बच्चे की स्थिति अभी भी नहीं सुधर पाई है। मामला 24 अप्रैल का है जब 14 वर्ष की नाबालिग लड़की ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर अपना दुखड़ा सुनाया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम लड़की के घर पहंुची और सारे मामले के बारे में जांच पड़ताल की। इसमें यह खुलासा हुआ कि इन बच्चों की मां छह साल पहले गरीबी की वजह से अपने पति व बच्चों को छोड़कर चली गई थी। तब पीडि़त लड़की आठ और लड़का केवल दो वर्ष का था। दोनों बच्चे अपने पिता के साथ ही एक छोटे से कमरे में रहते थे। गरीबी व शिथिलता के चलते इनके पिता ने भी बेटी को रोटी, कपड़ा और मकान देने से मना कर दिया। इसके चलते बेटी की पढ़ाई भी बीच में छूट गई। लड़की लोगों के घरों में जाकर झाडू लगाती और तब जाकर इसे एक वक्त का खाना नसीब हो पाता। किसी तरह से इस बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में पता चला तो इसने इस नंबर पर फोन करके अपने व्यथा सुनाई। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने  मौका पर पहंुच कर बच्ची की काउंसिलिंग की, जिसके बाद जिला प्रशासन की सहायता से यह मामला सुलझाया और नाबालिग बच्ची को प्रदेश के एक बालिका आश्रम में भेजा गया। वहीं, एमडी,चाइल्ड हल्पलाइन, ऊना सुरेश ऐरी ने कहा कि एक बच्ची को उसकी मां व रिश्तेदारों द्वारा ठुकराए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे कड़ी मशक्कत करने के बाद सुलझा लिया गया है और नाबालिग बच्ची को बालिका आश्रम में भेजा गया है। बच्चे के बारे में भी टीम कार्रवाई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App