ऊना में पीस मील वर्कर्ज ने की नारेबाजी

ऊना—हिमाचल प्रदेश ऊना इकाई के पीस मील कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को पीस मील कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के समय एचआरटीसी वर्कशॉप में गेट मीटिंग की। इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी मांंगों को हर उचित मंच पर रख रहे है, लेकिन अभी तक प्रबंधन वर्ग व सरकार ने उनकी मांगों को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर तरुण वर्मा, नरेंद्र कुमार, विनय कुमार, सुनील, मनीष, रविदत्त, पीतांबर, गगन, रोहित, संजीव, आशीष, सुरेंद्र कुमार, राज कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।