ऊना में पीस मील वर्कर्स ने बोला हल्ला

By: Jul 24th, 2019 12:10 am

ऊना—एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। इन कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि 25 जुलाई तक मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन और उग्र कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विरोध स्वरूप हड़ताल की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी सरकार व विभाग की होगी। हालांकि इससे पहले भी मांगों के बारे में निगम को अवगत करवाया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी मांगों को लेकर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। मंगलवार को पीस मील कर्मचारी संघ ऊना के प्रधानन गगन हांडा की अध्यक्षता में भोजन अवकाश के समय गेट मीटिंग की। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। पीस मील वर्कर्स एचआरटीसी वर्कशॉप ऊना में काले बिल्ले लगाकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 900 पीस मील वर्कर्स तैनात हैं। इसमें कई पीस मील वर्कर्स पिछले आठ वर्ष से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीस मील वर्कर्स को अनुबंध आधार पर लाया जाए। अन्यथा पीस मील कर्मचारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पिछले पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। यहां तक कि अब तक किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया है। उन्होंने सरकार, विभाग से आग्रह किया है कि उनकी मांगों पूरा किया जाए। अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर नरेंद्र कुमार, रविदत्त, विनय कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार, नूर हुसैन, रोहित कुमार, पंकज कुमार, अजेश कुमार, राजीव कुमार, आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App