एक ट्वीट की वजह से मिला नेशनल हॉलीडे

By: Jul 17th, 2019 12:04 am

एनस साहिन के ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ 212 पोस्ट हैं, लेकिन उसकी एक पोस्ट ने उन्हें हीरो बना दिया है। मेरे पास एक आइडिया है… से शुरू होने वाली उसकी पोस्ट इतनी वायरल हुई कि उस पर 55 हजार से अधिक कमेंट आ गए। इतना ही नहीं इस पोस्ट ने तुर्की सरकार का ध्यान भी खींच लिया। इसकी वजह से ही अब तुर्की में जल्द ही एक दिन राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन राष्ट्रीय छुट्?टी होगी। साहिन ने ट्वीट किया था कि हम दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश करें और आने वाली पीढि़यों को एक हरा भरा देश सौंपें। ट्वीट में लिखा था, तुर्की में पेड़ लगाने के लिए कुछ नहीं हो रहा  एनस साहिन ने ट्वीट में लिखा, दुनिया के कई देशों में पेड़ लगाने के लिए एक दिन समर्पित है। कई देशों ने अपने-अपने हिसाब से इसके लिए व्यवस्था की हुई है। आस्ट्रेलिया, केन्या, उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश भी वृक्षारोपण के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। लेकिन, तुर्की में अभी तक सरकारी स्तर पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए कुछ भी नहीं हो रहा है। इसके जवाब में साहिन ने लिखा, राष्ट्रपति महोदय हम खुश है कि आपने हमारे आह्वान पर जवाब दिया। हम आपके आभारी है कि आप सैकड़ों हजार युवाओं की आवाज हो।

राष्ट्रपति ने बताया महान आइडिया

साहिन के इस ट्वीट को तुर्की में निर्वाचित सबसे युवा डिप्टी रुमेस्या कडक ने देखा। उन्होंने जवाब दिया कि उसके इस आइडिया को वह सरकार के सामने रखेंगी। लेकिन इसके कुछ घंटों के भीतर ही तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने साहिन को ट्विटर पर जवाब दे दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि एनस यह एक महान आइडिया है। हमने हमेशा एक हरे-भरे तुर्की के लिए काम किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। मेरे दोस्त और मैं यह जिम्मेदारी लेते हैं कि हमारा भी एक राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App