एक मिलियन लोगों ने देखा ‘धूडू नचया’

By: Jul 11th, 2019 12:04 am

हिमाचल के उभरते सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी के नए भजन को मिल रहा बेहतरीन रिस्पांस

धर्मशाला -प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा रिलीज किए गए धूडू नचया भजन ने प्रदेश सहित देश में धूम मचा दी है। धूडू नचया भजन को डेढ़ दिन में ही एक मिलियन से अधिक ब्यूज मिल गए हैं। बाबा जी हंसराज रघुंवशी आफिशियल पेज पर रविवार को लांच किए इस भजन को फैंस का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वर्ष 2019 के मार्च माह में हंसराज रघुवंशी ने प्रदेश ही नहीं ब्लकि देश को सुपर हिट भजन डमरु वाला के रूप में दिया था। इसी भजन ने गायक हंसराज रघुवंशी की भी जिदंगी बदल दी है। इसके बाद हंसराज रघुवंशी ने सोहणा नजारा तेरे मदंरा दा भजन भी लांच किया था। इसके साथ ही उन्होंने बाबा बदनाम नाटी भी पेश की थी लेकिन यह गाना भी डमरु वाला की तर्ज पर रफ्तार पकड़ रहा है। करीब 36 घंटों में ही धूडू नचया ने एक मिलीयन ब्यूज का अांकड़ा छू लिया था। इस भजन पर 68 हजार से अधिक व्यूरस ने लाइक किया है। तो साढ़े तीन हजार से अधिक कामेंट भी इस भजन को मिल चुके हैं। पांच मिनट 32 सेकेंड के भजन धूडू नचया का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार परमजीत सिंह पम्मी ने दिया है। गायक हंसराज रघुवंशी इसी सप्ताह अपना एक और भजन शंकरा भी भक्तों के लिए पेश करने जा रहे हैं। यह भजन भी बाबा हंसराज रघुवंशी के अपने आफिशियल पेज पर ही रिलीज किया जाएगा। हंसराज रघुवंशी ने अपना सफर बाबाजी गाने से शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने गंगा किनारे, चलो कसोल, बाबूल, बाबा बदनाम सहित कई हिट गाने दिए हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में बाबा हंसराज रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को धूडू नचया भजन को रिलीज किया है, इसके बाद वह शंकरा भजन भी रिलीज करेंगे।

युवाओं से नशा न करने की अपील

बाबा हसंराज रघुवंशी ने अपने सोशल मिडिया पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने युवाओं से नशों से दूर रहने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि कुछेक लोग उन्हें सोशल मिडिया पर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने गांजा गाने को लेकर बताया है कि यह उन्होंने 2018 में गाया था, उन्होंने गाने के अंत में युवाओं से निवेदन किया है कि नशों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि गाने में प्रयोग की गई सभी चीजें नशे से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि मैं अब इस तरह व नशे पर कोई भी गीत नहीं गाता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App