एक हफ्ते में बनाओ ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

सुजानपुर—सुजानपुर मैदान की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन सुजानपुर प्रशासन के सहयोग से शीघ्र कार्रवाई शुरू करेगा। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाए। उक्त निर्देश उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने गुरुवार को सुजानपुर शहर का निरीक्षण करते हुए जारी किए। उपायुक्त हमीरपुर निरीक्षण के तहत तहसील कार्यालय सुजानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने करीब अढ़ाई बजे दस्तक दी और कार्यालय की तमाम कार्रवाई आवश्यक दस्तावेज खंगाले और कार्यालय में तैनात स्टाफ  कर्मचारियों से वार्तालाप की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र निपटारा हो, लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें, तमाम बातों का ख्याल रखा जाए। इस मौके पर उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय में सुजानपुर प्रशासन के तहत आने वाले विभागीय उच्च अधिकारियों से बैठक कर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उपायुक्त ने सुजानपुर मैदान में बारिश की परवाह न करते हुए मैदान का निरीक्षण किया और मैदान की दुर्दशा पर नगर परिषद एवं सैनिक स्कूल प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने सैनिक स्कूल सुजानपुर को निर्देश दिए कि वह  मैदान की सुंदरता को कायम रखें। इस मौके पर उपायुक्त ने तहसीलदार सुजानपुर को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर मैदान के लिए मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर एक रिपोर्ट उन्हें दें। इसके साथ ही मैदान में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर शीघ्र-अतिशीघ्र ठोस रणनीति बनाएं। सबसे पहले मैदान में आने वाले जो भी रास्ते हैं, जहां से लोग आवाजाही करते है,ं वहां पर रिवाल्विंग गेट लगवाएं, ताकि पशु मैदान के भीतर प्रवेश न करें। इस मौके पर उपायुक्त ने सुजानपुर बस स्टैंड की रेहड़ी-फड़ी दुकानदारी पर भी निर्देश जारी करते हुए शीघ्र-अतिशीघ्र कार्रवाई करने को कहा और कहा कि लोगों को बेहतरीन खोखे बनाकर नगर परिषद देगी। इसके लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। नगर परिषद भी सहयोग करे और जिन लोगों के खोखे बनने हैं, वे भी इसमें सहयोग कर इनका निर्माण करवाएं। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को मुख्य बस स्टैंड के साथ जो भी खाली रास्ता है, वहां पर फुटपाथ निर्माण करने के निर्देश दिए और सप्ताह या 10 दिन के भीतर इन निर्देशों पर कार्रवाई होनी चाहिए। शहर में लगे विकास कार्यों पर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मिनी सचिवालय निर्माण कार्य को मंद गति से चलाने पर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले छह माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा हो, इस स्पीड से काम लगाया जाए। इस मौके पर उपायुक्त ने टाउन हाल के लिए जो सुजानपुर प्रशासन ने भूमि चयनित की है, वहां का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने नगर परिषद सुजानपुर एवं सुजानपुर प्रशासन को सुजानपुर मैदान की सुंदरता को बढ़ाने एवं बरकरार रखने के लिए दो कर्मी तैनात करने को कहा। मैदान को सुरक्षित एवं साफ रखने के लिए इसे अलग-अलग भागों में विभाजित कर अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया, थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री, विद्युत बोर्ड एसडीओ हेमराज ठाकुर, लोक निर्माण विभाग एसडीओ आरपी सकलानी, सीडीपीओ राकेश पुरी, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा, वन खंड अधिकारी रामदेव के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App