एचआरटीसी ड्राइवर बरसात में ध्यान से चलाएं बसें

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

 धर्मशाला—बरसात के मौसम के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी एहतियात बरतने के लिए निगम चालकांे को निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम ने बारिश होने अथवा धुुंध की स्थिति में तथा पहाड़ी क्षेत्रांे में सड़क किनारे लगे डंगांे तथा भू-स्खलन संभावित क्षेत्रांे में विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा है, जिससे कि बरसात के मौसम मंे सड़क दुर्घटनाआंे की संभावनाआंे को कम किया जा सके। हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्डा ने बताया कि बरसात के मौसम के चलते निगम प्रबंधन द्वारा एचआरटीसी बस चालकों को एहतियात के तौर पर निर्देश जारी किए हैं। इसमें बसांे की क्रॉसिंग तथा पास सुरक्षित स्थान पर देने तथा डंगांे पर बसांे को न ले जाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, पहाड़ी वाले क्षेत्रांे में ध्यान रखा जाए कि पहाड़ से कोई पत्थर तो नहीं गिर रहा है। छोटे-छोटे नालांे तथा स्लीपांे के पास से बसांे को वहां की स्थिति के अनुसार ही क्रॉस करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से ठीक न हो, तो वहां पर जबरदस्ती बसांे को क्रॉस न करने के लिए कहा गया है। मानसून के दौरान बसांे को सुरक्षित चलाने तथा बस स्क्रीन साफ रखने तथा वाइपर को ठीक रखने, धंुध  के  दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करने, खराब मौसम के दौरान वाहन की रफ्तार धीमी रखने व यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सड़क वाहन चलाने योग्य है या नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App