एटीएम के अंदर दबोचा संदिग्ध

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

संतोषगढ़—संतोषगढ़ नगर के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर सोमवार को एक युवक को संदिग्ध परिस्थितिओं में पकड़ा है। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के समय उसने दिल्ली नंबर की कार में आए दो युवकों को बैंक के एटीएम के पास खड़े हुए पाया। इसमें से एक युवक एटीएम के अंदर खड़ा था, एक एटीएम के बाहर खड़ा था। बाहर से इनको देखकर विपिन ने बैंक के अंदर जाकर सीसीटीवी में इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखा और फिर विपिन ने एटीएम के अंदर खड़े युवक से जाकर पूछताछ की तो वो विपिन के सवालों का जवाब नहीं दे पाया। इसपर विपिन का शक बढ़ गया और उसने उस युवक की जेब में हाथ डाला तो उसमें से चार अलग-अलग लोगों के एटीएम बरामद हुए। मौके की स्थिति को बिगड़ते देख बाहर खड़ा युवक कार में फौरन भाग खड़ा हुआ और एटीएम के अंदर वाले युवक को विपिन ने पकड़ लिया और तुरंत पुलिस चौकी संतोषगढ़ फोन करके पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई। उधर, पुलिस चौकी प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि बैंक से प्राप्त सूचना के आधार पर एटीएम में संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को पकड़ा गया है। इसकी पहचान विनोद कुमार पुत्र सोनी राम निवासी गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आगामी पूछताछ जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App