एनएच पांच नहीं हो पाया बहाल

भावानगर—भावानगर के समीप अवरू एनएच 05 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बहाल नहीं हो पाया जिसके कारण जिला किन्नौर का संपर्क शेष दुनिया से कटा रहा। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध, ब्रैड, अखबार इत्यादी की जिले में आपूर्ति भी नहीं हो पाई। इन दिनों जिला किन्नौर में नकदी फसल मटर का सीजन चरम पर है परन्तु मार्ग अवरूद्ध होने के कारण मटर की फसल मंडी तक नहीं पंहुच पाई। जिससे उत्पादकों को खासा नुक्सान होने की आशंका है। गौरतलब है कि रविवार देर शाम करीब छह बजे से भावानगर के समीप एनएच 05 भारी चट्टाने गिरने से अवरूद्ध हो गया था। विभाग द्वारा काफी कोशिश करने के बावजूद चौबिस घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। जिसके कारण यात्रियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग का दावा है कि सोमवार रात आठ बजे तक मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। अवरूद्ध मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों ओर यातायात नियंत्रित करने के लिए जवान तैनात कर दिए गए हैं। भारी चट्टानें होने के कारण मशीनों को उन्हें हटाने में काफी दिक्कत हो रही है। एनएच प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियन्ता मोहन मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्ग को रात आठ बजे तक बहाल कर दिया जाएगा। मार्ग बहाल करने के लिए दोनों ओर से मशीने लगाई गई हैं परंतु आकार में बड़ी चट्टान होने के कारण समय लग रहा है।