एफेडेविट देकर मांगनी होगी माफी

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर के चार छात्रों को अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया गया है। सस्पेंड छात्रों को अपने अभिभावकों सहित कालेज कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखना होगा और एफेडेविट देकर माफी मांगनी होगी। सभी छात्र तीन-चार दिन के अंदर कमेटी के समक्ष पेश होना सुनिश्चित करें, नहीं तो कमेटी जो भी निर्णय लेगी वह छात्रों को मानना होगा। हालांकि चार छात्र कमेटी के समक्ष अभिभावकों सहित अपना पक्ष रख चुके हैं। उनका निर्णय भी आखिर में कमेटी द्वारा सर्वसहमति से लिया जाएगा।  बता दें कि हमीरपुर महाविद्यालय में छह जुलाई को कालेज कैंपस में एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर तेजधार हथियार चलाए थे। इसके चलते आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं। कालेज प्रबंधन ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएफआई व एबीवीपी के आठ छात्रों को तुरंत प्रभाव से 10 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि छात्रों के स्थायी पते ढूंढने में कालेज प्रबंधन को लंबा समय लग गया। इसके चलते छात्रों के सस्पेंड आर्डर अभी भी जारी हैं। बताया जा रहा है कि कालेज कमेटी के समक्ष चार छात्र अभिभावकों सहित अपना पक्ष रख चुके हैं और उन्होंने एफेडेविट देकर माफी भी मांग ली है, लेकिन उनका फैसला दूसरे छात्रों के साथ ही किया जाएगा। ऐसे में कालेज का कोई भी छात्र अभी तक बहाल नहीं हो पाया है। कालेज कमेटी सभी सस्पेंड छात्रों के पक्ष सुनकर ही सर्वसहमति से निर्णय लेगी। सूत्रों की मानें, तो कालेज इस बार झगड़े में बार-बार संलिप्त होने वाले छात्रों पर कड़ा संज्ञान ले सकती है। क्योंकि बीते वर्ष भी छात्रों को सस्पेंड किया गया था और उन्हें अभिभावकों सहित एफेडेविट देकर छोड़ा गया था। फिर भी छात्र झगड़े में शामिल हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App