एबीवीपी के स्थापना दिवस पर छात्रांे को दिए टिप्स

By: Jul 11th, 2019 12:10 am

झंडूता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झंडूता इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रजनीश ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजविलत करके किया। मुख्य वक्ता के रजनीश ने कहा कि विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीते 70 वर्षों से लगातार छात्र के हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल देश का नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा यह समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है। झंडूता तहसील के संयोजक अक्षय जमवाल ने विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य क्यों और किस लिए बने। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए छात्र विभिन्न विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प से जुड़ सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप भी विद्यार्थी परिषद से जुड़े और विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का हिस्सा बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App